सरायकेला(SARAIKELA):स्वतंत्रता दिवस के दिन खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान यातायात नियमों के पालन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. जांच में तीन युवकों की बाइक से तेज आवाज करने वाला साइलेंसर मिलने पर उन्हें जब्त कर लिया गया.

कई घंटों तक चला ये जांच अभियान

पुलिस ने 80 से अधिक दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की, जिसमें रोड टैक्स, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात की जांच शामिल थी. ब्रेथ एनालाइजर से ड्रंक एंड ड्राइव की भी जांच की गई. मामूली कमी वाले वाहनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. 

पढे थाना प्रभारी गौरव कुमार ने क्या कहा 

 थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि बाइक सवार हेलमेट पहनें और कार चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं. सभी कागजात साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे भी इस तरह के अभियान जारी रखने की बात कही.

रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल