TNP DESK: संथाल परगना में कथित अपराधी सूर्या हंसदा के एनकाउंटर को विपक्षी सवालों में घेर रहे है. प्रदेश के तीन सीएम इसकी जाँच की मांग कर रहे है. मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लगातार आक्रामक है. उनका कहना है कि इस मामले की जांच सीआईडी नहीं, सीबीआई से होनी चाहिए. उन्होंने कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बड़ा सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि पुलिस की प्रेस रिलीज और एफआईआर में कोई समानता नहीं है. एक ही मामले में दो तरह की बातें आखिर कैसे हो सकती है. उन्होंने कहा है कि एफआईआर में कहा गया है कि जैसे ही पुलिस टीम पहाड़ के पास सूर्या को लेकर पहुंची ,उसके सहयोगियों ने हमला बोल दिया.
इसके बाद सूर्या ने एक जवान की राइफल छीन ली और जवान को मारने की कोशिश की. फिर भागने का प्रयास किया. जबकि प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जिस समय पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी, उसी समय हांसदा ग्रुप ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में हांसदा ने राइफल छीन ली. उनका सवाल है कि दो आधिकारिक बात कैसे सामने आ सकती है? इस वजह से यह एनकाउंटर कई सवाल खड़े कर रहे है. उनका कहना है कि इस मामले की जांच सीआईडी से नहीं, बल्कि सीबीआई से होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा है कि वह सीआईडी इन्वेस्टिगेशन को स्वीकार नहीं करते है. सीआईडी राज्य पुलिस की अंग है और इससे असलियत बाहर नहीं आ सकती है. उन्होंने वर्तमान डीआईजी पर भी सवाल खड़ा किए है. उन्होंने कहा है कि मामले की सही जांच के लिए वह सीएम हेमंत सोरेन से आग्रह करेंगे कि इसकी सीबीआई जांच की अनुशंसा की जाए.
बता दें कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर को झारखंड के तीन मुख्यमंत्री ने मर्डर बता रहे है. इसमें बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, चंपई सोरेन शामिल है. झारखंड के चर्चित विधायक जयराम महतो ने भी इसकी जांच की मांग की है. सूर्या हंसदा पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. 2009 से वह राजनीतिक सफर की शुरुआत की. 2009 में पहली बार विधानसभा चुनाव झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर लड़ा था. 2014 में भी झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर ही चुनाव लड़ा था. 2019 में वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा. 2024 में जब भाजपा ने उसे टिकट नहीं दिया तो वह जेएलकेएम के टिकट पर चुनाव लड़ा. 2024 में बोरियो से भाजपा ने लोबिन हेम्ब्रम को टिकट दिया था. किसी चुनाव में उसे जीत नहीं मिली. सूर्या हांसदा की मां ज़िप सदस्य रह चुकी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments