लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झंडोत्तोलन किया है. इसके पूर्व पुलिस, एनसीसी और स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया था. इधर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मौके पर शिक्षा, खेल और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी सम्मानित किया है. साथ ही इस मौके पर बच्चों के द्वारा कराटे का प्रदर्शन किया गया था.
वहीं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मौके पर मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए कहा कि खनन बिल का पास होना कांग्रेस की देन है, क्योंकि इस बिल को कांग्रेस के द्वारा बनाया गया था. साथ ही SIR के मामले में निर्वाचन आयोग और बिहार सरकार पर उन्होंने निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की यह वोटरों के अधिकारों का हनन है जिसके लिए लगातार राहुल गांधी जी आंदोलनरत्त है. इसके अलावा केन्द्र सरकार पर भी मंत्री ने जमकर निशाना साधने का काम किया है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन
Recent Comments