पश्चिम बंगाल(WEST BANGAL):शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 36 अन्य घायल हो गए. हादसा 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेरी घाट और फागुपुर के बीच हुआ, जब तीर्थयात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई.

बस पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर से बिहार लौट रही थी

जानकारी के अनुसार, यह बस पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर से बिहार लौट रही थी.टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई यात्री मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए.स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है.

मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है

अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है.सभी मृतक और घायल यात्री बिहार के मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के सरसौआ घाट इलाके के रहने वाले है. ये सभी बंगाल में तीर्थयात्रा करने आए थे.

 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े भारी वाहनों को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस पर सख्त रोक जरूरी है, क्योंकि यह बड़े हादसों का कारण बनते है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.