टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रही हैं. उन्होंने इस बात के लिए भारतीय प्रधानमंत्री की सराहना की है कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के दौरान बांग्लादेशी छात्रों को सुरक्षित वापस लाया था. इसके लिए बांग्लादेश भारत का आभारी रहेगा.
चार दिवसीय भारत यात्रा पर आ रही हैं शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार से चार दिवसीय भारत यात्रा पर आ रही हैं. ढाका में दिए अपने साक्षात्कार में शेख हसीना ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि पड़ोसी देश के साथ उनका अच्छा संबंध रहे. उन्होंने भारत में आर्थिक प्रगति की रफ्तार की भी सराहना की है. शेख हसीना ने कहा कि रोहिंग्या मुसलमान एक बड़ी समस्या है. इस समस्या का समाधान होना चाहिए. बेहतर यह होगा कि सभी लोग अपने मुल्क वापस चले जाएं. इस यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई क्षेत्र में सहयोग के लिए संभवत प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे. द्विपक्षीय विषयों पर विचार-विमर्श होगा. अपनी भारत यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी.
Recent Comments