टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल के बर्धमान शहर के कर्ज़न गेट इलाक़े में आज सीपीआईएम के चोर पकड़ो, जेल भरो और क़ानून तोड़ो आन्दोलन के दौरान जमकर बवाल हुआ. आरोप है कि सीपीआईएम कर्मियों ने पुलिस की बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया और साथ ही पुलिस पर पत्थर भी फेंके. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आंदोलनकारियों पर जमकर लाठियां बरसाते हुए उन्हें वहां से खदेड़ा. यही नहीं हंगामा मचाने के आरोप में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.  

पुलिस के रोके जाने के बाद गुस्साए सीपीआईएम कर्मी

जानकारी के अनुसार, आज सीपीआईएम नेता मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में बर्धमान में चोर पकड़ो, जेल भरो नाम से आंदोलन चलाया गया. इसके बाद बर्धमान के बोड़ो निलपुर से कर्ज़न गेट इलाक़े तक एक रैली निकाली जा रही थी. लेकिन, कर्ज़न गेट के पास पुलिस की ओर से बैरिकैडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया गया. इसके बाद ग़ुस्साए सीपीआईएम कर्मियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद पथराव शुरू कर दिया. बहरहाल, इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.