टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है. यूक्रेन पर हमले के बाद रूस अब इस युद्ध में पिछड़ता दिख रहा है. ऐसे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने एक बड़ा फैसला किया है. राष्ट्रपति पुतिन ने रूस में 3 लाख रिजर्व सैनिकों को तैनात करने का आदेश दिया है.

“रूस पर खतरा आया तो सभी संसाधनों का करेंगे इस्तेमाल”

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति ने रूस में आंशिक तौर पर सेना तैनात करने का आदेश दिया है. उन्होंने पश्चिमी देशों पर रूस को कमजोर करने की साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों ने हद पार कर दी है. उन्होंने इन देशों को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि अगर रूस की क्षेत्रीय अखंडता पर खतरा पैदा हुआ तो इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति   में अपने पास उपलब्ध सभी संसाधनों का वे इस्तेमाल करेंगे.  

यूक्रेन के चार हिस्सों को मिलाने के लिए कराया जाएगा जनमत संग्रह

ये आदेश ऐसे समय पर आया है जब रूस यूक्रेन के चार हिस्सों को मिलाने की तैयारी में है. रूस इसके लिए जनमत संग्रह भी कराने जा रहा है. यह जनमत संग्रह शुक्रवार से शुरू होगा. इस जनमत संग्रह में 23 से 27 सितंबर तक लोग वोट डाल सकेंगे. रूस के जनमत संग्रह को यूक्रेन और उसके सहयोगी देशों ने अवैध बताया है. बता दें कि रूस यूक्रेन के डोनेत्स्क, लुहांस्क, खुरासान और ज़ापोरिज्जिया को अपना हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहा है. पुतिन ने इन्हीं इलाकों में जनमत संग्रह कराने का आदेश दिया है.