टीएनपी डेस्क (TNP DESK): नफरत की वजह से मैंने पिता खोया, लेकिन अब देश नहीं खो सकता हूं. ये बातें आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कही है. वो सुबह तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर पहुंचे और अपने दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि पर नमन किया. उसके बाद उन्होंने उक्त बयान दिया. और फिर कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की. मौके पर राहुल ने कहा कि न्यूज चैनलों पर दिनभर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही दिखाया जाता है, इसलिए यात्रा निकालनी पड़ी. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह और समाजशास्त्री योगेंद्र यादव ने भी अपने बात रखी.
यात्रा को लेकर सोनिया ने कहा
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए इन दिनों विदेश में हैं, लेकिन उन्होंने अपना संदेश जरूर भेजा है. जिसमें कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है. यह परिवर्तनकारी पल है. विश्वास है कि हमारे संगठन का कायाकल्प होगा. मैं प्रतिदिन विचार और आत्मा से यात्रा में भाग लूंगी.
कहां-कहां से गुजरेगी यात्रा
यात्रा 12 राज्यों और 2 यूनियन टेरीटरी से गुजरेगी. इसमें तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश कश्मीर शामिल है. यात्रा करीब 3570 किमी लंबी है. इसमें कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, नीलांबुर, मैसूर, बेल्लारी, रायचूर, विकाराबाद, नांदेड़, जलगांव जमोद, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अंबाला, पठानकोट, जम्मू और श्रीनगर आदि 20 प्रमुख शहर यात्रा पहुंचेगी.
क्या है भारत जोड़ो यात्रा का मकसद
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और यात्रा संगठन समिति के प्रभारी दिग्विजय सिंह के अनुसार इस यात्रा का मकसद आर्थिक असमानताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण से टूट रहे भारत को एकजुट करना है. इस यात्रा मार्ग में नहीं आने वाले राज्य में कांग्रेस 50 या 100 किलोमीटर की छोटी यात्राओं का आयोजन करेगी.
कहां रात बिताएंगे राहुल
यात्रा के दौरान राहुल गांधी किसी 5 स्टार होटल में नहीं, बल्कि कंटेनर में विश्राम करेंगे. उन भोजन भी सड़क पर होगा. यात्रा में शामिल लोग रोजाना करीब 22 से 23 किमी पैदल चलेंगे.
Recent Comments