टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हिमस्खलन हो गया. इसके कारण 20 से अधिक लोग इसमें फंस गए हैं. केन्द्रीय जिला आपदा प्रबंधन ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड में द्रौपदी के डंडा -2 पर्वत में हिमस्खलन के बाद 20 से अधिक पर्वतारोहण ट्रेनी फंस गए हैं, जबकि आठ को बचा लिया गया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ट्वीट किया था कि उन्हें सूचना मिली है कि हिमस्खलन के बाद नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 28 प्रशिक्षु फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों द्वारा तेजी से राहत और बचाव अभियान जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह "भूस्खलन के कारण कीमती जान के नुकसान से बहुत दुखी हैं.  उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है.

वायुसेना के हेलिकाप्टर रेस्क्यू में लगाए गए

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान द्वारा किए गए पर्वतारोहण अभियान में भूस्खलन के कारण कीमती जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि हिमस्खलन में फंसे 29 प्रशिक्षुओं में से आठ को सुरक्षित निकाल लिया गया है. खोज और बचाव अभियान के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.