टीएनपी डेस्क(TNP DESK):दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में हुए शराब घोटाले पर सीबीआई का समन मिला है. सूत्रों के अनुसार 16 अप्रैल को उनसे सीबीआई पूछताछ कर सकती है. लेकिन इसपर आम आदना पार्टी और बीजेपी के बीच इन दिनों जुबानी जंग तेज है. जिसमें कोई किसी से पीछे नहीं रहना चाहता है. दोनो पार्टियों की ओर से लगातार बयानों के बाण चल रहे हैं.
गौरव भाटिया ने केजरीवाल को कहा “निहायती बेईमान”
इसी बीच बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल को खूब खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि सीबीआई के समन से केजरीवाल पूरी तरीके से डरे हुए हैं. क्योंकि शराब घोटाले के सबसे बड़े जिम्मेदार केजरीवाल ही हैं. अपने को सबसे ईमानदार कहनेवाले अरविंद केजरीवाल सबसे कट्टर बेईमान हैं. इनकी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.
नोटिस के डर से कांप रहे हैं केजरीवाल- भाटिया
आगे भाटिया ने कहा कि केजरीवाल ने ही शराब घोटाले की सारी प्लानिंग की है. तो फिर कार्रवाई से क्यों डर रहे हैं.जब घोटाला कर रहे थे, तो इसके बारे में क्यों ख्याल नहीं किया.
रिपोर्ट –प्रियंका कुमारी
Recent Comments