टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अफगानिस्तान में जुम्मे की नमाज के दौरान एक बार फिर मस्जिद में धमाका हुआ. इस धमाके में अफगानिस्तान के सबसे बड़े धर्मगुरुओं में से एक और तालिबान का बड़ा नेता मुल्ला मुजीब उर रहमान मारा गया. इस धमाके में कुल 14 लोग मारे गए. पिछले महीने भी तालिबान का एक बड़ा नेता मारा गया था. इस घटना के पीछे ISIS के खुरासान ग्रुप ISKP का हाथ बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक ISIS की तरफ से इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि एक के बाद एक दो धमाके हुए. फिदायीन हमले की भी बात कही जा रही है.
ISKP ग्रुप पर हमले का शक
अफगानिस्तान के हैरत में पिछले बुधवार को ही ISKP और तालिबान के बीच खूनी झड़प हुई थी. इसमें खुरासान ग्रुप के 3 आतंकी मारे गए थे. उसी समय ISKP ने कहा था कि वो इन मौतों का बदला लेगा. इसलिए ISKP पर शक जताया जा रहा है. तालिबान ने जब से अफगानिस्तान की सत्ता संभाली है, तब से तालिबान के लिए सबसे बड़ा खतरा ISIS रहा है. लगातार दोनों के बीच खूनी झड़प हो रही है.
बता दें कि मुल्ला मुजीब उर रहमान तालिबान के सबसे बड़े नेताओं में एक था. वह लड़कियों की शिक्षा और उनके घर से निकलने का सख्त विरोधी था. दो महीने पहले ही मुल्ला मुजीब उर रहमान ने एक फतवा जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जो भी तालिबान शासन का विरोध करेगा उसका सिर कलम कर दिया जाएगा.
Recent Comments