रांची(RANCHI): अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर बम धमाका हुआ. इसमें 2 रूसी राजनयिक समेत 20 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार एक फिदायीन हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया. ब्लास्ट अफगानिस्तान स्थित रूसी एम्बेसी के बाहर हुआ. एम्बेसी के बाहर लोग वीजा के लिए इंतजार कर रहे थे, इसलिए काफी लोगों को चोट आई है.
बता दें कि इस घटना पर अभी तक किसी भी अधिकारी का बयान नहीं आया है. वहीं, हमले की जिम्मेदारी भी किसी संगठन ने अभी तक नहीं लिया है. फिदायीन हमलावर को टारगेट तक पहुंचने से पहले ही रूसी एम्बेसी (तालिबान) के गार्डस ने गोली मार दी. हालांकि गोली लगने से पहले ही हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. इस हमले में अभी तक 2 रूसी राजनयिक समेत 20 लोग के मांरे जाने की सूचना है.
इससे पहले शनिवार को भी अफगानिस्तान में दक्षिणी हेलमंद प्रांत के नाद अली जिले में विस्फोटक उपकरण फटने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे. सभी पीड़ित एक धार्मिक स्कूल के छात्र थे.
Recent Comments