रांची (RANCHI) : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग आवंटित कर दिया गया है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म से लौटते ही राज्यपाल ने इस संबंध में आदेश के बाद यह अधिसूचना जारी कर दी गई है. हेमंत सोरेन के पास पहले से जो विभाग हैं, वे यथावत रहेंगे. इसके अलावा उन्हें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग भी मिला है.

बता दें कि 15 अगस्त को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था. 2 अगस्त को शिक्षा मंत्री अपने जमशेदपुर स्थित आवास के बाथ रूम में गिर गए थे. जिससे उनके सर में गंभीर चोट आई थी. जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती गया था लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया. डॉक्टरों की ओर से बताया गया था कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. दिमाग काम करना बंद कर चुका था लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों में मूवमेंट थी. आखिर कार 15 अगस्त की रात 10.30बजे उन्होंने आखरी सांस ली.