टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की हालत गंभीर है. उनकी स्थित नाजुक बताई जा रही है. वे अभी डॉक्टरों की मेडिकल सुपरविजन में हैं. इस बारे में बकिंघम पैलेस की ओर से बयान जारी कर जानकारी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अभी डॉक्टरों की देखरेख में हैं. डॉक्टर उनकी स्वस्थ्य को लेकर चिंतित हैं.
बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान के बाद ब्रिटेन की नवनर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी इस खबर पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस खबर से पूरा देश चिंतित है. मैं और ब्रिटेन के सभी लोग इस समय महारानी के परिवार के साथ हैं.
ब्रिटेन में ज्यादा शासन करने वाली पहली महिला सम्राट
बता दें कि महारानी एलिजाबेथ का जन्म 21 अप्रैल 1926 को लंदन में हुआ. 20 नवंबर 1947 को ग्रीक और डेनमार्क के प्रिंस फिलिप से उनकी शादी हुई. 14 नवंबर 1948 को उनके पहले बेटे प्रिंस चार्ल्स का जन्म हुआ. 1945 के WW II के दौरान वह बिरतिश सेना की महिला ब्रांच में शामिल हुई. इसके बाद 6 फरवरी 1952 को उनके पिता किंग जॉर्ज की मौत हो गई. इसके बाद वह रानी बन गईं. इसके बाद 2 जून 1953 को वह वेस्टमिन्स्टर एब्बे लंदन में ताज से सम्मानित हुई. महारानी एलिजाबेथ ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली पहली महिला सम्राट हैं.
Recent Comments