टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. वह 96 साल की थी क्वीन एलिजाबेथ का जन्म 21 अप्रैल, 1926 को हुआ था. शालीन स्वभाव की महारानी के निधन से ब्रिटेन समेत यूनाइटेड किंगडम के कई देशों में शोक की लहर है.
बड़े सुपुत्र प्रिंस चार्ल्स राजगद्दी संभालेंगे गद्दी
ब्रिटेन में राजशाही काफी मशहूर रही है. महारानी एलिजाबेथ सबसे अधिक समय तक राजगद्दी पर रहने वाली महारानी रही हैं. वे 70 साल तक राजगद्दी पर रहीं. राजगद्दी पर होने के बावजूद वह लोगों से मिलने में परहेज नहीं करती थीं. महारानी होते हुए भी वे सहजता से लोगों के साथ मिलती थीं. बच्चों से मिलने पर उन्हें सबसे अधिक खुशी होती थी. उन्होंने बाल्मोरल कैसल में अंतिम सांस लीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके सबसे बड़े सुपुत्र प्रिंस चार्ल्स राजगद्दी संभालेंगे. ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इस संबंध में पूरी जानकारी दी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर गहरी संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि हम सभी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है. प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी के साथ उनकी मुलाकात के अविस्मरणीय यादों को भी साझा किया है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कई बार भारत का दौरा किया था.
Recent Comments