टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दुनिया भर में ऐसी कई पुरानी परंपरा है जिससे आज भी लोग निभाते हैं. कई जगह पर जानवरों के साथ यातनाएं देने की परंपरा देखी गई हैं. भारत में भी कई जगह आज भी सांड और बैलों के साथ कई प्रकार के कर्तव्य किए जाते हैं. ऐसे में कई बार जानवरों को हिंसक रूप धारण करते हुए भी देखा गया है. ऐसा ही खतरनाक मंजर एक वायरल वीडियो में देखने को मिला. जहां कुछ लोग सांड के सिंग पर जलता हुआ कपड़ा बांध रहे हैं.  और इस दौरान साउंड को गुस्सा आ गया और उसने वहां मौजूद लोगों को पटकना शुरू कर दिया.  सांड को गुस्से में देख अफरा तफरी मच गई. कई लोग भागने लगे मगर एक व्यक्ति सांड के चंगुल में आ जाए बुरी तरह जख्मी हो गया.

वीडियो को देख कांपे लोग

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सांड के सिंग पर जलता हुआ कपड़ा बांध रहे है.  जिसके बाद सांड गुस्से में आ जाता है और अपना आपा खो देता है. वहां मौजूद लोगों को जमीन पर पटकना शुरू कर देता है. कुछ लोग तो भागने में सफल होते हैं मगर एक व्यक्ति इसकी चपेट में बुरी तरह फंस जाता है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सांड एक व्यक्ति को पटक रहा है. शख्स की हालत ऐसी हो गई है की जैसे उसकी जान निकल गई हो. कुछ देर बाद वहां मौजूद एक आदमी ने सांड का ध्यान भटकाने की कोशिश की जैसे ही सांड घायल व्यक्ति को छोड़ आगे बढ़ता है पीछे से लोग उसे तुरंत हटा देते हैं. यह वीडियो बेशक दिल दहलाने वाला है. इस वीडियो को देखकर कई लोग कांप उठे है.

 

जानिए कहां का है ये वीडियो

इस वीडियो में जो लोग सांड के सिंग पर जलता हुआ कपड़ा बांध रहें है दरअसल वो यूरोपीय देश पुर्तगाल और स्पेन के बीच में स्थित इबेरिया प्रायद्वीप का एक उत्सव है. जिसे 'टोरो जुबीलो' या 'बुल एम्बोलैट' के नाम से जाना जाता है. जिसमें लोग बीच सड़क पर एक सांड़ के सींगों में जलता हुआ कपड़ा बांध देते हैं जिससे सांड़ गुस्सा होकर लोगों पर हमला करे और लोग उससे अपनी जान बचाकर अपनी ताकत का परिचय दें. ऐसा कहा जाता है कि प्राचीन काल में लोग जंग के दौरान दुश्मन को हारने के लिए सांड़ों के सींगों में इसी तरह से आग लगा दिया करते थे.