टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोवा में सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत की सीबीआई जांच की स्वीकृति दे दी है. सोनाली फोगाट की मौत गोवा में कोई बीस दिन पहले हुई थी. जिन परिस्थितियों में टिकटॉक गर्ल और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत हुई, उससे कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.

साजिश की आशंका

सोनाली फोगाट का कथित बॉय फ्रेंड सुधीर सांगवान की ओर इशारा जा रहा था, इसलिए गोवा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इसके अलावा होटल मैनेजर और एक पेडलर को पकड़ा गया है. ऐसे में मौत की सारी पृष्ठभूमि एक साजिश की ओर इशारा करती है. हरियाणा में सोनाली फोगाट की काफी संपत्ति है. उस पर सुधीर सांगवान की नज़र थी.

गोवा सरकार को लगा कि इस मौत के अनेक पहलू हैं. इस कारण जांच केंद्रीय एजेंसी ही बेहतर तरीके से कर सकेगी. इसलिए गोवा सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे मंजूर कर लिया.