टीएनपी डेस्क(TNP DESK): - सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री मलय घटक के आवास पर छापामारी की है जो छापामारी चल रही है कोयला घोटाला के संबंध में ईडी ने भी पहले उन्हें तलब किया था बुधवार को सीबीआई ने कोलकाता स्थित उनके आवास पर छापामारी की कोयला घोटाला मामले में टीएमसी के एक अन्य विधायक सुशांतो महतो भी जांच के दायरे में है.फिलहाल पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री मलय घटक की भूमिका की जांच के लिए यह छापेमारी की गई है.उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल के समीप कुनूस्टोरिया और कजोरा क्षेत्र में ईसीएल कोयला खदान से अवैध खनन करने का मामला जांच के दायरे में है.
इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू की कर रही जांच
इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा नरूला बनर्जी से भी पूछताछ की थी. इस मामले में इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू की जांच कर रही है. वहीं सीबीआई इसके आपराधिक पक्ष की पड़ताल कर रही है.
Recent Comments