टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के निधन के बाद सरकार रोड सेफ्टी को लेकर सख्त हो गई है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार में पीछे बैठे लोगों के लिए भी सीट बेल्ट अनिवार्य कर दिया है. अगर, कोई व्यक्ति सीट बेल्ट नहीं लगाता है तो उसे फाइन भरना पड़ेगा.

नितिन गडकरी ने इसके साथ ही कार निर्माता कंपनियों के दोहरे रवैये पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि कंपनियां भारत से बाहर गाड़ियां भेजती हैं तो उसमें छह एयरबैग्स देती हैं और भारत में महज चार एयरबैग. ये दोहरा रवैया अब नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है क्या?

परिवहन मंत्री ने कहा कि कंपनियां एयरबैग इसलिए नहीं बढ़ाती हैं, क्योंकि उनके कार के दाम में बढ़ोतरी हो जायेगी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि एक एयरबैग की लागत लगभग 900 रुपए पड़ेगी. इससे कार के दाम में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.   

सड़क सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़े रोड नेटवर्क वाला देश जरूर बन गया है, लेकिन अभी भी रोड सेफ्टी की दिशा में हम वो नहीं कर सके, जो करना चाहिए था. बता दें कि हर साल यहां पांच लाख से ज्यादा ऐक्सिडेंट होते हैं और इनमें डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की जान जाती है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों की जान की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. ये सारी बातें उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान कही.