टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली. बच्चा 7वीं क्लास में पढ़ाई करता था. घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. उस नोट में जो लिखा हुआ था उसे पढ़ सभी की आंखों में आंसू आ गए. आपको बता दें कि छात्र यश मौर्य अपने चाचा-चाची के साथ रह पढ़ाई करता था.

टीचर ने पकड़ा था नकल करते 

दरअसल, छात्र यश मौर्य का गुरुवार को एग्जाम था और उस दौरान टीचर ने उसे नकल करते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद टीचर ने यश को क्लास में सजा दी और फिर प्रिंसिपल के पास भी ले जाया गया. इस पूरे मामले पर परिवार का कहना है कि टीचर के टॉर्चर को वह बर्दाश्त नहीं कर सका और मौत को गले लगा लिया. वह मूल रूप से रायबरेली में बछरावां के सेहंगो गांव का रहने वाला था.

परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा

वहीं, घटनास्थल पर पहुंचीं सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि ‘पिता की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है. हर एंगल पर जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा.’

ये भी देखें:

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामला: CM हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, जानिए चुनाव आयोग ने क्या भेजा जवाब

एक मौका जरूर देना चाहिए था
छात्र का सुसाइड नोट काफी भावुक कर देने वाला था. छात्र ने नोट हिंदी और इंग्लिश दोनों में लिखा था. उसने लिखा, ‘अंकल-आंटी मुझे माफ करना. पापा का ख्याल रखना. गलती करने के बाद किसी को एक मौका जरूर देना चाहिए. मैं अपनी गलती पर रो रहा हूं. मैं स्कूल के अपने दोस्तों के बीच बहुत शर्मिंदगी महसूस करता हूं. सब शेम-शेम बोल रहे थे. मुझसे अब और बर्दाश्त नहीं हो रहा.’ यह नोट इतना मासूमियत और भावुकता से भरा हुआ था कि जिसने भी उसे सुना या पढ़ा उसके आंखों में आंसू आ गए.

छोटी बहन ने कहा

अपने भाई की मौत पर स्कूल में ही पढ़ने वाली उसकी छोटी बहन ने बताया कि भैया स्कूल बस में सिर झुकाकर बैठे थे. घर आए तो सीधे ऊपर चले गए और इपनी जान दे दी. वहीं, पूरे मामले पर छात्र के माता-पिता ने बताया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि यश ऐसा करेगा. हमने सोचा था वो पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बनेगा इसलिए उसे यहां पढ़ने भेजा था.