टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कांग्रेस पार्टी बुधवार को कन्याकुमारी से अपनी 3,570 किलोमीटर लंबी 'भारत जोड़ो' यात्रा शुरू करेगी. इस दौरान पार्टी विभिन्न मुद्दों पर जनता से सीधे संवाद करेगी. यात्रा का मुख्य उद्देश्य विचारों की लड़ाई में स्वयं को मजबूत बनाना भी है.
समुद्र तट पर करेंगे जनसभा को संबोधित
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 7 सितंबर को श्रीपेरूबुदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. यहीं पर तीन दशक पहले एक आतंकी हमले में राजीव गांधी की मृत्यु हो गई थी. राहुल बुधवार की शाम कन्याकुमारी के समुद्र तट के निकट एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Recent Comments