टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए शुक्रवार को अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया. अंतिम चरण में पार्टी के सदस्यों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट डाले. बता दें कि मतदान संपन्न होने के बाद कजंर्वेटिव पार्टी के प्रचार मुख्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की दौड़ के विजेता की घोषणा सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे की जाएगी.
बोरिस जॉनसन ने दिया था इस्तीफा
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (boris johnson) के खिलाफ उनके ही मंत्रियों ने बगावत शुरू कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. बोरिस जॉनसन के स्थान पर कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और विदेश मंत्री लिज ट्रस (Foreign Minister Liz Truss) के बीच दौड़ शुरू हुई और शुक्रवार को मतदान खत्म हुआ.
ऋषि सुनक और लिज ट्रस ने पार्टी के लगभग 1,60,000 सदस्यों के मत पाने और उन्हें प्रभावित करने के लिए कई बार आमने-सामने की बहस की. भारतीय मूल के पूर्व मंत्री ने अपने अभियान में तत्काल प्राथमिकता के रूप में बढ़ती मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने की बात कही. वहीं, विदेश मंत्री ट्रस ने वादा किया कि यदि वह प्रधानमंत्री चुनी जाती हैं तो कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही करों में कटौती करने का आदेश जारी करेंगी.
बता दें कि सुनक अंतिम दो उम्मीदवार चुनने के लिए पार्टी के सांसदों द्वारा किए गए मतदान में ट्रस से काफी आगे थे, लेकिन एक सर्वेक्षण में पार्टी के सदस्यों के मतदान में उनके पिछड़ने की बात कही गई है. हालांकि, सुनक के समर्थकों को उम्मीद है कि सर्वेक्षण सही साबित नहीं होगा क्योंकि 2019 के आम चुनाव में बोरिस जॉनसन भी सर्वेक्षणों के अनुमान के विपरीत देश के प्रधानमंत्री बने थे.
बोरिस के खिलाफ जाना सुनक को पड़ा महंगा !
दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि बोरिस जॉनसन के खिलाफ जाना ऋषि सुनक को भारी पड़ रहा है. बोरिस जॉनसन का कार्यकाल भले ही विवादों में रहा है लेकिन पार्टी में उनकी एक अपनी लोकप्रियता है, ऐसे में एक पूरा पक्ष सुनक के खिलाफ चला गया हो और बोरिस के समर्थक जिस ओर वोट कर दें उसकी जीत सुनिश्चित मानी जा सकती है. इस बार भी ऐसा ही खेल होता दिख रहा है.
Recent Comments