टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पंजाबी इंडस्ट्री पर मुसीबत के काले बादल मंडरा रहे हैं. सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत का मामला सुलझा भी नहीं था कि एक और पंजाबी सिंगर पर जानलेवा हमला हुआ है. हनी सिंह के करीबी दोस्त और जाने माने सिंगर अलफाज पर किसी ने जानलेवा हमला किया है. इससे उन्हें गंभीर चोट आई हैं.

अलफाज पर हुए हमले के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार यानी 1 अक्टूबर की रात अल्फाज अपने कुछ दोस्तों के साथ मोहाली, लैंडरन रोड पर बने पल ढाबे पर डिनर के लिए पहुंचे थे. इसी ढाबे पर ढाबे के मालिक और एक कस्टमर के बीच पैसे को लेकर झड़प हो गई. कस्टमर ने अलफाज को ढाबे मालिक को समझाने को कहा. मगर, तभी अचानक वह कस्टमर ढाबे का टैम्पो लेकर भागने लगा और गाड़ी के सामने अल्फाज आ गए. गुस्से में उस शख्स ने अलफाज पर अटैक कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उनके दोस्तों ने अलफाज को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया है कि हमला करने वाले शख्स का नाम विक्की है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

हनी सिंह ने किया पोस्ट

पंजाबी इंडस्ट्री मूसेवाला के मौत के सदमे से उभर ही रही थी कि अलफाज पर हुए हमले ने सबको शॉक कर दिया है. यो यो हनी सिंह ने अलफाज पर हमले को लेकर पोस्ट किया था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट भी कर दिया. हानी सिंह ने लिखा इस पोस्ट में लिखा था कि मेरे भाई अल्फाज पर बीती रात हमला हुआ. जिसने भी यह किया है, मैं उसे छोड़ूंगा नहीं. मेरे बात याद रखना. सभी लोग प्लीज अल्फाज के लिए प्रार्थना करें।' अब हनी सिंह का इस पोस्ट को डिलीट करना भी इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वाकई पंजाबी इंडस्ट्री में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. हालांकि इसके बाद हनी सिंह ने एक और पोस्ट किया और बताया कि अल्फाज आईसीयू में हैं और अभी भी सीरियस हैं. अल्फाज का पूरा नाम अमनजोत सिंह पंवार है और उन्होंने हनी सिंह के ही एलबम 'हाय मेरा दिल' से डेब्यू किया था.