टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को जम्मू पहुंचे. मगर, इसी दौरान जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की सोमवार देर रात हत्या ने पूरी पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी. डीजी की हत्या के पीछे कई थ्योरी बताए जा रहे हैं. लेकिन पुलिस की मानें तो उनकी हत्या नौकर ने की है.  

पुलिस बता रही है मर्डर

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि जिस घर में DG जेल लोहिया की हत्या हुई है, वह घर उनके दोस्त संजीव खजूरिया का है. संजीव खजूरिया DG लोहिया के पुराने दोस्त हैं और उनका और उनके दोस्त के बीच बेहद ही पारिवारिक संबंध था. DGP ने बताया कि लोहिया अपनी ऑफिशियल सिक्योरिटी के साथ अपने दोस्त के घर पहुंचे थे. वहां उन्होंने खाना खाया और उसके बाद वे वहीं आराम कर रहे थे. उस समय घर में दो नौकर थे. एक का नाम मोहिंदर था और दूसरे का नाम यासिर. DG लोहिया ने यासिर से पांव में मसाज करने को कहा था. मगर, कुछ ही देर बाद मोहिंदर को लोहिया की चीख सुनाई दी. वह भाग कर कमरे में गया. कमरे में आग लगी थी.       

पुलिस ने बताया कि यासिर ने पहले तकिये से गला दबाकर लोहिया को मारने की कोशिश की. इसके बाद उसने पास पड़ी सॉस की बोतल से उनका गला रेतने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे तो दरवाजा बंद था, पुलिस दरवाजा तोड़ कर रूम में दाखिल हुई. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ये एक मर्डर लगता है. क्योंकि नौकर यासिर की मानसिक स्थित ठीक नहीं थी और वह बड़ा ही आक्रामक व्यवहार का था. लेकिन पुलिस किसी और ऐंगल की बात से इनकार भी नहीं कर रही है. सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है.    

आतंकी साजिश का शक

वहीं इस मर्डर के पीछे आतंकी साजिश की भी बात सामने आ रही है. आतंकवादी संगठन PAFF के प्रवक्ता तनवीर अहमद राठेर ने DG की मौत के बाद एक प्रेस रिलीज जारी किया. इसमें लिखा- हमारी स्पेशल स्क्वॉड ने उदयवाला में इंटेलीजेंस बेस्ड ऑपरेशन को अंजाम दिया है. हमने जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल एचके लोहिया जैसे हाईप्रोफाइल टारगेट को मार दिया. ऐसे हाई प्रोफाइल ऑपरेशन की यह महज शुरुआत है. यह हिंदुत्ववादी शासन और उसके सहयोगियों को हमारी चेतावनी है कि हम कभी भी और कहीं भी टारगेट हिट कर सकते हैं.  यह उस शासन के गृह मंत्री को हमारा छोटा सा तोहफा है, जो जम्मू-कश्मीर विजट पर हैं. हम ऐसे ऑपरेशन जारी रखेंगे.

बता दें कि धारा 370 हटने के बाद पहली बार केन्द्रीय गृह मंत्री जम्मू पहुंचे हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री बुधवार तक जम्मू में रहेंगे.