टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पाकिस्तान की करतूत उजागर हुई है. गुजरात के समुद्री तट पर एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई है. इस नाव से 40 किलोग्राम ड्रग्स मिला है. जानकारी के अनुसार गुजरात एटीएस और तटरक्षक बल की कार्रवाई में बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 200 करोड़ रुपये बताई गई है. इस मामले में 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. पंजाब की जेल में बंद एक नाइजीरियन ने यह मादक पदार्थ खरीदा था, इसलिए यह खेप पंजाब पहुंचाई जानी थी.
इधर से गुजरात में ड्रग्स की बरामदगी का मुद्दा सुर्खियों में है. इस बीच गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और तटरक्षक बल के अभियान में जखों पोरबंदर तट से 40 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी नाव को भारतीय जल सीमा में 6 मील अंदर पकड़ा गया है. बताया गया है कि यह खेप पंजाब भेजी जानी थी, क्योंकि इसे पंजाब की जेल में बंद एक नाइजीरियन ने खरीदी थी. अब इस पूरे मामले की जांच केन्द्रीय एजेंसी को सौंपने और जांच का दायरा पंजाब की जेल तक पहुंचने की संभावना है. हाल के दिनों में गुजरात में ड्रग्स की आवाजाही बहुत हो रही है. इसको लेकर राज्य सरकार चिंतित है.
Recent Comments