टीएनपीडेस्क(TNPDESK): ईडी ने कोलकाता के गार्डनरीच इलाके से एक कारोबारी के आवास पर छापेमारी में 15 करोड़ रुपये बरामद किये हैं. छापेमारी के दौरान नोटों को गिनने के लिए आठ से दस मशीन मंगानी पड़ी है. बता दें कि ईडी ने आज कोलकाता के छह ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि यह मामला मोबाइल गेमिंग के जरिय लोगों से पैसा ठगी करने के केस में छापेमारी शुरू हुई थी.
बताया जा रहा है कि जिसके घर से पैसे बरामद हुए हैं वह ट्रांसपोर्ट कारोबारी है. पैसे के अलावा कारोबारी के घर से कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. वहीं डिजिटल उपकरण में भी कई अवैध कारोबार और पैसों के लेन-देन की जानकारी मिली है. इस छापेमारी में आठ सदस्य की टीम शामिल है.
इस मामले की शिकायत पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ने आईपीसी की धारा 420, 406, 409, 468, 469, 471, 34 के तहत पिछले साल 15 फरवरी को आमिर खान व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. E nuggets नामक गेमिंग मोबाइल App लॉन्च किया गया था. इस app में शुरू में लोगों को इंस्टाल करने पर कमीशन मिलता था. बाद में जब इस app के जरिय लोगों के खाते से पैसा उड़ाने शुरू कर दिया थे.ईडी के छापा में यह भी पता चला है कि पैसे फर्जी खाता में ट्रांसफर कर दिया जाता था.
Recent Comments