पटना (PATNA) : प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल कराने के नाम पर छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक गैंग का पटना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. जक्कनपुर थाना क्षेत्र से गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि यह गिरोह BPSC समेत अन्य बड़ी परीक्षाओं में सेटिंग कराने का झांसा देकर छात्रों से 50 लाख से 60 लाख रुपये तक वसूलता था. ठग पहले ही आधी रकम एडवांस में ले लेते थे और गारंटी के तौर पर छात्रों से उनके मूल प्रमाण पत्र (Original Certificates) भी जमा करा लेते थे.

पुलिस ने छापेमारी में कई ब्लैंक चेक और ओरिजिनल सर्टिफिकेट बरामद किए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क के और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है.

पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिलाने का दावा करने वाले दलालों से सतर्क रहें और ऐसी किसी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.