टीएनपी डेस्क(TNP ESK): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है. शहर के बीचों-बीच स्थित होटल लेवाना में सोमवार की सुबह आग लग गई. तब कई लोग मौजूद थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों की मौत हो चुकी है.

लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, जिन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं, सीएम घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच चुके है. इसके अलावा उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि लेवाना होटल को कुछ दिन पहले ही लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया. इसके बाद आज यह बड़ा हादसा हुआ है.