टिएनपी डेस्क(TNP DESK): बुधवार की सुबह एक बड़ी घटना भटिंडा में हुई है. पंजाब के भटिंडा स्थित मिलिट्री स्टेशन के अंदर में गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई है. विश्वास सूत्रों के अनुसार कुल 4 लोगों की अभी तक मौत होने की बात कही गई है. अति सुरक्षित क्षेत्र में इस तरह की घटना से अफरा तफरी मच गई है.
चार लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी
मिलिट्री स्टेशन के अंदर हुई इस घटना के कारणों के बारे में पड़ताल जारी है. फिलहाल लिए बताया गया है कि चार लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है. मालूम हो कि इस मिलिट्री स्टेशन के करीब ही सिविलियन एरिया भी है. पंजाब पुलिस भी अपने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है और पूरे क्षेत्र को अलर्ट कर दिया गया है.
स्थानीय जिला प्रशासन भी अलर्ट
पंजाब के भटिंडा में हुई इस घटना के बाद स्थानीय जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और जगह-जगह पर सख्ती बरती जा रही है. मिलिट्री स्टेशन के अंदर गोलीबारी की घटना बुधवार की अहले सुबह 4 बजे की बताई गई है. सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही सारी चीजें स्पष्ट हो पाएगी. हर रक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी इस मामले में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.
Recent Comments