रांची(RANCHI): पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दोनों तबाही झेल रहा है. खराब अर्थव्यवस्था से गुजर रहा पाकिस्तान अब कंगाली के कगार पर है. पाकिस्तान के लगभग 90% इलाकों में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तान में जबरदस्त बारिश से नदियों में जलस्तर इस कदर बढ़ गया है कि अब पानी रिहायशी इलाकों में घुस आए हैं. पाकिस्तान के पंजाब सिंध प्रांत में स्थिति खराब है. बाढ़ से 1153 लोगों की मौत हो गई.
पाकिस्तान में प्रत्येक सातवां व्यक्ति बाढ़ से प्रभावित
स्थिति ऐसी है कि लोगों को खाने का सामान नहीं मिल पा रहा है. पाकिस्तान की शहबाज सरकार ठीक तरीके से राहत कार्य भी नहीं चला पा रही है. पाकिस्तान में 800000 मवेशी भी मारे गए हैं. 16 सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान में प्रत्येक सातवां व्यक्ति बाढ़ से प्रभावित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में बाढ़ से तबाही पर दुख जताया है और मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों ने पाकिस्तान में आई त्रासदी पर दुख जताया है.
Recent Comments