टीएनपी डेस्क(TNP DESK): लीक ऑडियो को लेकर पाकिस्तान में विवाद जारी है. इस विवाद को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती दी है. रविवार को पंजाब के तक्षशिला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, इमरान खान ने कहा कि पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज चाहती थीं कि पीएम शहबाज शरीफ की पार्टी द्वारा रची गई साजिश को छिपाने के लिए साइफर गायब हो जाए.

द नेशन ने उनके हवाले से कहा कि यह वास्तविक स्वतंत्रता का आंदोलन है और हम जेलों का सामना करने के लिए तैयार हैं. मैं जेल और अपने देश जाने के लिए भी तैयार हूं. हम जेल से नहीं डरते. साइफर एक कथित गुप्त राजनयिक केबल है जिसने उस साजिश को हवा दी, जिसमें अमेरिकी प्रशासन इमरान खान की सरकार को गिराना चाहता था और देश में शासन परिवर्तन की सुविधा प्रदान करना चाहता था. साइफर तत्कालीन दूत असद मजीद की अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी डोनाल्ड लू के साथ बैठक पर आधारित है, जो पीटीआई के इस दावे के केंद्र में रहा है कि अमेरिका ने अप्रैल में इमरान को पद से हटाने की साजिश रची थी.

इमरान ने बताया नया नाटक

अपने संबोधन के दौरान इमरान खान ने कहा कि सरकार ने साइफर के गायब होने के संबंध में एक नया नाटक शुरू किया है जबकि इसकी मास्टर कॉपी विदेश मंत्रालय के कार्यालय में है. उन्होंने कहा कि मरियम नवाज इसके बारे में अपने राजदूत से पूछ सकती हैं. इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना का जिक्र करते हुए कहा कि वो लोग साजिश को सफल होने से रोक सकते थे. अगर वे इस समय खुद को तटस्थ कहते हैं तो देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. पाकिस्तान के संघीय मंत्रिमंडल ने हाल के ऑडियो लीक पर पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है, जिसमें कथित तौर पर उन्हें और उनके सहयोगियों को एक अमेरिकी साइफर पर चर्चा करते हुए दिखाया गया है.

इमरान खान पर राष्ट्रीय हितों से समझौता करने का आरोप

शुक्रवार को पाकिस्तान की संघीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. कैबिनेट ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख पर राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रीय हितों से समझौता करने का आरोप लगाया. कैबिनेट बैठक के बाद जारी एक हैंडआउट के अनुसार, राजनयिक साइफर रिकॉर्ड की "चोरी" एक "अक्षम्य अपराध" है और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 का उल्लंघन है. बाद में शनिवार को, मरियम नवाज ने पीटीआई प्रमुख के आवास पर छापेमारी का आह्वान किया, ताकि साइफर की लापता प्रति को बरामद किया जा सके. जिसमें आरोप लगाया गया था कि इमरान खान ने एक नियमित राजनयिक केबल को मोड़ने की साजिश रची थी.