टीएनपी डेस्क (TNP DESK): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दर्दनाक खबर आ रही है. बारिश के काऱण गिरे मकान के मलबे में दबकर चार लोगों की जान चली गई है. दस लोग घायल हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए. उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और घायलों का नि:शुल्क उपचार कराने का निर्देश दिया. मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी (तृतीय) सर्वानंद के मुताबिक घटना आज दोपहर की है. तेज बारिश से हटिया में एक जर्जर मकान का छज्जा टूटकर गिर जाने से दबकर चार लोगों की मौत हो गई. दस घायलों का एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

बताया जा रहा है कि मकान काफी जर्जर था, जो मूसलाधार बारिश को सह न सका और एक हिस्सा उसका ढह गया. जिसमें लोग दब गए. प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के हटिया पुलिस चौकी के पास की घटना है. मशीन से मलबा हटाया जा रहा है और लोगों की तलाश की जा रही है.