टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक निजी बस और ट्रक में हुई टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक बस धौरहरा से लखनऊ की ओर जा रही थी, तभी एरा पुल के पास ईसानगर के थाना क्षेत्र में हादसा हो गया. लखीमपुर खीरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) संजय कुमार ने कहा कि सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि कुछ अन्य को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलने के बाद एडीएम व अंचल अधिकारी (सीओ) नगर जिला अस्पताल पहुंचे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया शोक
दुर्घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और घायलों के लिए उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सीएमओ द्वारा किये गए ट्वीट में बताया गया कि "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है. और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर राहत एवं बचाव अभियान चलाने और घायलों की उपचार की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि शोकग्रस्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
मौके पर आधा दर्जन यात्रियों की मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े सात बजे के करीब 50 यात्रियों से भरी हुई एक निजी बस धौरहरा से लखीमपुर आ रही थी. तभी ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर लखीमपुर की ओर से बहराइच जा रही एक ट्रक से ये बस टकरा गई. जिससे यह हादसा हो गया. हादसा इतना भयानक था कि करीब आधे दर्जन यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है.
Recent Comments