टीएनपी डेस्क (TNP DESK): इटली में तूफान ने भारी तबाही मचाई है.यहां ताजा घटना में लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है.भारी बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है. इटली में पिछले अगस्त में भी भारी तबाही वाला तूफान आया था. जिसमें लगभग दो दर्जन लोगों की मौत हुई थी. अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के अनुसार इटली के कई प्रमुख शहरों में तूफान का बड़ा असर देखा जा रहा है. सरकार की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थानों में रहने के लिए कहा गया है.प्रभावित क्षेत्र का स्थानीय प्रशासन लोगों के बचाव और उन्हें राहत पहुंचाने में लगा हुआ है. न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार 2 घंटे में 400 मिलीमीटर बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.नदियों में उफान आ गया है. जान-माल की भारी क्षति हुई है.
इटली में तूफान से भारी तबाही , लगभग एक दर्जन लोगों की मौत

Recent Comments