टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत की हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन आज यानी गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे जानवरों के एक झुंड से टकरा गई. इस हादसे के बाद ट्रेन को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा. हालांकि 20 मिनट के बाद ट्रेन को ठीक कर लिया गया, जिसके बाद ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया है. आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे आधुनिक और नई खूबियों से लैस नई पीढ़ी की ट्रेन है.
बता दें कि ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास जानवरों के झुंड से टकरा गई. ये ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के लिए आ रही थी. हादसे के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आगे का हिस्सा टूट गया.
काफी देर तक रोकनी पड़ी ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार हादसा करीब 11 बजे के करीब का है. हादसे की वजह से ट्रेन को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा. हालांकि उसके बाद ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस वंदे भारत ट्रेन को 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाई गई थी. यह ट्रेन 180 से 200 किमी/ प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.
जानिए सरकार का प्लान
फिलहाल तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. लेकिन सरकार 400 और वंदेभारत ट्रेनों का संचालन करने का पाम कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के करीब 1600 डिब्बों का निर्माण करने का फैसला लिया है. वहीं, जानकारी के अनुसार प्रत्येक डिब्बे पर आठ करोड़ से नौ करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसको लेकर फैक्ट्री में आवश्यक बदलाव होने शुरू हो गए हैं.
Recent Comments