टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शुक्रवार-शनिवार देर रात नासिक औरंगाबाद हाईवे पर एक दर्दनाक घटना हुई. एक यात्री बस में भीषण आग लग गई, जिसमें 12 लोगों की मौत जलकर हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. पूरे मामले की जांच चल रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है.
आग के गोले जैसे दिखने लगी थी बस
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि बस एक आग के गोले जैसा दिख रहा था. फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. बस में अचानक लगी आग से यात्री उसी में फंस कर रह गए. कुछ यात्री एक दरवाजे से किसी तरह निकल बाहर निकलने में सफल रहे. एक युवती ने तो बस की खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई. राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
Recent Comments