टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंटरनेशनल मुंबई एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने एक यात्री से 16 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस संबंध में डीआरआई के अधिकारी गिरफ्तार किये गए केरल निवासी बीनू जॉन से पूछताछ कर रही है.

विभागीय सूत्रों के अनुसार 16 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति के मुंबई एयरपोर्ट पर आने की सूचना अमेरिका से मिली थी. इसी जानकारी के आधार पर टीम ने एक यात्री को जांच के लिए रोका और उसके बैग की तलाशी ली. इस दौरान यात्री के बैग में विशेष तरीके से छिपाई गई हेरोइन मिली, जिसे जब्त कर लिया गया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया.

ड्रग्स लाने के लिए मिले एक हजार अमेरिकी डॉलर

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किये गए व्यक्ति का नाम बीनू जॉन है. वह केरल का निवासी है. उसने डीआरआई को बताया कि एक विदेशी नागरिक ने उसे यह हेरोइन भारत ले जाने के लिए कमीशन के तौर पर एक हजार अमेरिकी डॉलर दिए थे. बीनू ने अपने कई अन्य सहयोगियों के नाम भी अधिकारियों को बताए हैं. डीआरआई की टीम यह भी पता लगा रही है कि क्या जॉन इससे पहले भी भारत में ड्रग्स तस्करी में शामिल रहा है. इसके नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है.