टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बता दें कि पर्यटकों से भरी एक गाड़ी खाई में गिर गयी है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार देर रात हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला जा रहा है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू के ही एक अस्पताल रेफर कर दिया जा रहा है.

घायलों का चल रहा प्राथमिक उपचार

इस घटना का वीडियो भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपने फेसबुक में पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि घायलों को पहले बंजार के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद कुल्लू के एक अस्पताल भेज दिया गया. सुरेंद्र शौरी बंजार से विधायक हैं.

पुलिस घटनास्थल पर मौजूद : एसपी

इस मामले पर कुल्लू के एसपी गुरदेव सिंह ने बताया कि कुल्लू में बंजर घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर एक पर्यटक वाहन खाई में गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गये. एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल पांच शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और घायलों को हर संभव मदद कर रही है.