टीएनपी डेस्क(TNP DESK): - विश्व बिरादरी में भारत की इस बात के लिए तारीफ हो रही है कि उसका टीकाकरण अभियान दुनिया के कई देशों के लिए मिसाल है. विश्व स्वास्थ्य संगठन में कोविड-19 महामारी के खिलाफ चले सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियान की सफलता पर बधाई दी है.1 सितंबर तक भारत में 212 करोड़ टीके लगाए गए हैं.1 सितंबर को पूरे देश में 18 लाख टीके लगाए गए.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत के प्रयास की तारीफ करते हुए कहा है कि टीकाकरण अभियान ने भारत में लाखों लोगों की जान बचाई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने देशवासियों और खासकर स्वास्थ्यकर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

राष्ट्रीय स्तर पर अभियान की गति से थोड़ी धीमी 

झारखंड में भी यह अभियान अच्छी तरह से चल रहा है. यह अलग बात है कि राष्ट्रीय स्तर पर अभियान की गति से थोड़ी धीमी रफ्तार है. झारखंड की हेमंत सरकार इस टीकाकरण अभियान पर पूरी नजर रखे हुए है.