टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- संयुक्त राष्ट्र संघ की इकाई संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने वर्ष 2021 के लिए मानव विकास सूचकांक की रिपोर्ट जारी की है. भारत की स्थिति देखकर लोग चिंतित हो गए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत 191 देशों की सूची में 132वें स्थान पर है. सोचनीय तथ्य यह है कि भारत मानव विकास के मामले में भूटान,श्रीलंका और बांग्लादेश से पीछे है. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा  प्रत्येक वर्ष जारी मानव विकास सूचकांक (HDI) रिपोर्ट में भारत पिछले वर्ष 131वें स्थान पर था. इस वर्ष भारत एक स्थान नीचे खिसक कर 132वें स्थान पर पहुंच गया है.इस सूची में श्रीलंका 73वें, चीन 79वें, बांग्लादेश 129वें और भूटान 127वें नंबर पर है. जबकि पाकिस्तान 161वें, नेपाल 143वें और म्यांमार 149वें नंबर के साथ भारत से पीछे है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार 32 वर्षों में पहली बार दुनियाभर में मानव विकास ठहर गया है. भारत ही नहीं, पूरे वैश्विक स्तर पर गिरावट जारी रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी अचिम स्टेनर के अनुसार इस संकट से उबरने के लिए दुनिया प्रयास रही है. पूरी दुनिया में अनिश्चितता का वातावरण तेजी से पांव पसार रहा है और इनसे निपटने के लिए परस्पर वैश्विक एकजुटता की भावना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत एकलौता देश नहीं है जो इस संकट को झेल रहा है.