टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन (Laxman Narasimhan) को स्टारबक्स के मैनजमेंट ने बड़ी भूमिका दी है. कंपनी ने लक्ष्मण नरसिम्हन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने का ऐलान किया है. स्टारबक्स एक मशहूर कॉफी कंपनी है. 

बता दें कि लक्ष्मण नरसिम्हन एक अक्टूबर से ही स्टारबक्स के साथ जुड़ जायेंगे और अगले साल कंपनी के मौजूदा सीईओ हॉवर्ड शुल्त्स (Howard Schultz) की जगह लेंगे. सीईओ बनते ही नरसिम्हन भी सुंदर पिचाई और पराग अग्रवाल वाले क्लब में शामिल हो जायेंगे. बता दें कि सुंदर पिचाई के गूगल और पराग अग्रवाल ट्वीटर के सीईओ हैं. 
   
भारत से की इंजीनियरिंग की पढ़ाई
लक्ष्मण नरसिम्हन ने पुणे विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है. इंजीनियरिंग के बाद वो यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के व्हार्टन बिजनेस स्कूल चले गए, यहां से उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की. पुणे में जन्मे नरसिम्हन ने जर्मनी में मास्टर्स की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने साल 1993 से 2012 तक नरसिम्हन ने मैनेजमेंट कंसल्टेंसी फर्म McKinsey में काम किया है.

ट्वीट कर आनंद महिंद्रा ने की तारीफ 
लक्ष्मण नरसिम्हन के स्टारबक्स के सीईओ बनने के ऐलान के बाद  
दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर भारतीय टैलेंट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि “शुरू में जो पानी की एक बूंद थी वह अब सुनामी में बदल गई है. दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ की नियुक्ति अब एक चल बन गया है. इंटरनेशनल बोर्ड रूम में उन्हें लीडरशीप सौंपना लगभग सुरक्षित दांव माना जा रहा है.”