TNP DESK(टीएनपी डेस्क): देश में भारतीय रेल भारतीयों के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है. हर दिन करीब 20000 से अधिक ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. जिससे हर तबके के लोग यात्रा करते हैं. काफी कम समय और कम पैसों में बेहतर यात्रा का लाभ मिलता है. लेकिन अब भारतीय रेलवे इसमें और भी बेहतर तरीके से यात्रियों को सुविधा मिले इसका ख्याल रखते हुए कई नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है. वंदे भारत के बाद अब 100 से 200 किलोमीटर के नजदीक वाले शहर को जोड़ने के लिए वंदे मेट्रो की शुरुआत होगी. वहीं 1000 से 700 किलोमीटर की दूरी वाले शहरों के लिए वंदे स्लीपर की शुरुआत होने वाली है.
बात वंदे स्लीपर की करें तो वंदे स्लीपर अपने आप में अनोखी ट्रेन होगी. जिस तरह से कई सुविधा से हाईटेक लेस वंदे भारत एक्सप्रेस है.उससे भी कई सुविधाओं से आगे बढ़कर इस ट्रेन में काम किया गया. पहले रैक कंपनी से बनकर निकल गई है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग जारी है.टेस्टिंग के बाद इसकी शुरुआत की जाएगी. भारतीय रेलवे लंबी दूरी वाले शहर को जोड़ने के लिए सौगात के तौर पर देगा.
वहीं अगर 100 से 200 किलोमीटर की दूरी पर वाले शहर को जोड़ने के लिए और कम समय में यात्रा करने के लिए वंदे मेट्रो की शुरुआत की जाएगी.वंदे मेट्रो की पहली रैक तैयार हो चुकी है.इसकी भी टेस्टिंग की जा रही है की यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी तो नहीं है. यह ट्रेन कई सुविधाओं से लैस होगी और किराया भी काफी किफायती रहेगा जिसे हर कोई इस ट्रेन में यात्रा कर सकेगा यह ट्रेन हाई स्पीड होगी
यह जानकारी खुद रेल पर मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मानसून बजट सत्र के दौरान सदन में दिया है. उन्होंने भारतीय लोगों को आश्वस्त किया कि आपकी सुरक्षा के साथ-साथ आपकी यात्रा को बेहतर बनाने की दिशा में हर पल की जा रही है विदेश में जिस तरह की हाई स्पीड ट्रेन चलती है कुछ उसी तर्ज पर अब भारतीय रेलवे भी आगे पढ़ रहा है सभी स्टेशनों को भी अपग्रेड किया गया है
Recent Comments