टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आए दिन देश में किसी ना किसी चीज को लेकर विवाद होता रहता है. ऐसे में अब एक नया विवाद आ गया है. इस विवाद में केंद्र सरकार और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार पर दहेज प्रथा को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है. मामला क्या है?, चलिए समझते हैं.

दरअसल, बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री के रोड एक्सीडेंट के बाद ट्रफिक रूल में बदलाव की प्रक्रिया जारी है. रोड सेफ्टी को लेकर नए नियम बनाए जा रहे हैं. और साथ ही में लोगों को इसके बारे में जागरूक भी किया जा रहा है. केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लगातार 6-airbag वाले कार के उपयोग की बात कह रहे हैं और कंपनियों को भी ऐसे ही कार के निर्माण के लिए बोल रहे हैं. इसी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक Ad लॉन्च किया गया है. इस Ad में अक्षय कुमार लोगों को 6-airbag वाले कार को लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इस Ad को नितिन गडकरी ने भी शेयर किया है. यही Ad पूरे विवाद का कारण है.

क्या है इस Ad में

केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय की ओर से बनाए गए इस Ad में अक्षय कुमार दुल्हन की विदाई के समय दुल्हन के पिता से कह रहे हैं कि ऐसी गाड़ी में बेटी को विदा करोगे तो रोना तो आएगा ही. पिता पूछता है- क्या कमी है इस गाड़ी में, इस पर अक्षय कहते हैं कि एयरबैग तो बस दो ही हैं.

इसके बाद कार बदल जाती है और नई कार में दूल्हा 6 एयरबैग गिनता नजर आता है. हालांकि इस पूरे विज्ञापन में दूल्हे के माता-पिता नहीं दिखाई देते हैं और ना ही ये बताया जाता है कि ये कार उन्हें गिफ्ट के तौर पर मिली है, दूसरे शब्दों में कहें तो दहेज के तौर पर दी जा रही है.

क्यों हो रहा विवाद

इस Ad के बारे में कहा जा रहा है कि यह Ad दहेज प्रथा को बढ़ावा दे रहा है. कहा जा रहा है कि रोड सेफ्टी के बहाने आप दहेज को प्रमोट नहीं कर सकते. इसी को लेकर विवाद है. कई लोग ट्वीट कर केंद्र सरकार और अक्षय कुमार को ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि अब केंद्र सरकार ही दहेज को बढ़ावा दे रही है तो क्या ऐसे में हमारा समाज दहेज प्रथा से मुक्त हो पाएगा?