टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  - इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देश के कई राज्यों में छापेमारी शुरू की है. 50 से अधिक स्थानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी बुधवार सुबह से शुरू हुई है. छापेमारी क्यों की जा रही है,इसे विस्तार से जानिए. इनकम टैक्स विभाग को यह जानकारी है कि राजनीतिक पार्टियों के नाम पर देश के कई हिस्सों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,हरियाणा राज्यों में राजनीतिक दलों के नाम पर चंदा उगाही बड़ी मात्रा में हुई है. यह पूरा रैकेट काम करता है. उत्तर प्रदेश में ही लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी चल रही है. औद्योगिक घरानों से राजनीतिक दलों से जुड़े लोग परोक्ष रूप से सत्ता का लाभ पहुंचाने के नाम पर पैसा वसूलते हैं.

उद्योगपतियों या कारोबारियों को यह आश्वासन दिया जाता है कि यह पैसा पार्टी के काम में लगेगा लेकिन यह पैसा नेता विशेष या उनके एजेंट के खाते में जाता है. इनकम टैक्स विभाग से गंभीरता से लिया है. यह टैक्स चोरी के दायरे में आ रहा है. जानकारी के अनुसार कई महत्वपूर्ण लोग इस काम में लगे हैं. जांच का दायरा और भी पड़ सकता है.कई अन्य राज्यों में भी इनकम टैक्स विभाग की नजर है.