टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जीएसटी काउंसिल की 49 वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में गुड़ पर से टैक्स हटा लिया गया है. यानी इस पर 0% जीएसटी हो गया है. इसके अतिरिक्त अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. पेंसिल और इरेज़र पर भी जीएसटी की दर घटा दी गई है.18% से घटाकर इसे 12% कर दिया गया है.
बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैठक में विचारोपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए हैं. इस बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय हुआ कि राज्यों के लिए कंपनसेशन सेस की राशि जारी कर दी गई है.16982 करोड रुपए जारी कर दिए गए हैं.
वस्तु एवं सेवा कर कानून लागू होने से झारखंड जैसे राज्य को आर्थिक नुकसान
इससे राज्यों को बहुत लाभ मिलने वाला है झारखंड जैसे राज्य को भी अच्छी राशि मिलेगी. जिन राज्यों को जीएसटी के कारण नुकसान उठाना पड़ता है. केंद्र सरकार उन्हें कंपनसेशन देती है. जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर 1 जुलाई, 2017 से देश में लागू है. पहले 5 साल तक उन राज्यों को कंपनसेशन यानी क्षतिपूर्ति देने का प्रावधान था जिन्हें इस कारण पहले की तुलना में नुकसान हो रहा है. कई राज्यों ने यह आग्रह किया था कि क्षतिपूर्ति यानी कंपनसेशन देने की मियाद को बढ़ाया जाए. यह अवधि मात्र 5 साल के लिए निर्धारित थी. मालूम हो कि वस्तु एवं सेवा कर कानून लागू होने से झारखंड जैसे राज्य को आर्थिक नुकसान होता है.
Recent Comments