टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोलकाता के बाबूघाट मे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसे होते-होते बच गया. दरअसल, गंगा घाट से मूर्तियों को हटाने के लिये लगाई गई जेसीबी का अचानक से ब्रेक फेल हो गया. इससे कई लोग उसके चपेट मे आ गए. कई लोग घायल हो गए. लोगों के घायल होने के बाद गुस्साए लोगों ने जेसीबी चालक की जमकर धुनाई कर दी. वहीं मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने गुस्साई भीड़ को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया और जेसीबी चालक को छुड़ाया. फिलहाल, मौके पर फिर से मूर्तियों का विसर्जन शुरू हो गया.