टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ पर बंगाल की खाड़ी में दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच जापान-इंडिया मैरीटाइम एक्सरसाइज (जिमेक्स) यानी युद्धाभ्यास शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स के जहाजों का नेतृत्व एस्कॉर्ट फ्लोटिला फोर के कमांडर रियर एडमिरल हिरता तोशीयुकी और भारतीय नौसेना के जहाजों का नेतृत्व ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल संजय भल्ला कर रहे हैं. दोनों देशों के सैकड़ों नौ सैनिक इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

भारतीय नौसेना के जहाजों ने बंगाल की खाड़ी में पहुंचने पर जेएमएसडीएफ जहाज हेलीकॉप्टर वाहक इज़ुमो और निर्देशित मिसाइल विध्वंसक ताकानामी का स्वागत किया. भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित तीन युद्धपोत कर रहे हैं. इनमें स्टील्थ फ्रिगेट 'सह्याद्री' के अलावा पनडुब्बी रोधी युद्धपोत कदमत और कवरत्ती हैं. इसके अतिरिक्त निर्देशित मिसाइल विध्वंसक रणविजय, फ्लीट टैंकर ज्योति, अपतटीय गश्ती पोत सुकन्या, पनडुब्बी, मिग-29के लड़ाकू विमान, लंबी दूरी की समुद्री गश्ती विमान और समुद्री हेलीकॉप्टर भी अभ्यास में भाग ले रहे हैं.

मैरीटाइम एक्सरसाइज ‘जिमेक्स’ दो चरणों में होगा, जिसमें समुद्र में अभ्यास और विशाखापत्तनम में बंदरगाह चरण भी शामिल है. यह संस्करण ‘जिमेक्स’ की 10वीं वर्षगांठ का प्रतीक है. इसका शुभारंभ 2012 में जापान में हुआ था. यह भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के साथ भी मेल खाता है. अभ्यास के दौरान सतह, उप-सतह और वायु डोमेन में जटिल अभ्यासों के माध्यम से दोनों देशों के समुद्री बलों के बीच साझेदारी मजबूत होगी. भारत और जापान के बीच कई स्तर पर द्विपक्षीय मजबूत संबंध है. सामरिक क्षेत्र में भी यह संबंध जारी है. इसे मजबूत करने पर दोनों देश जोर दे रहे हैं.