रांची (RANCHI) : राजधानी में JTET परीक्षा की मांग को लेकर आज अभ्यर्थियों ने विधानसभा घेराव किया है. ऐसे में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी का जुटान विधानसभा के समीप कुटे मैदान में हुआ था और देखते ही देखते यह प्रदर्शन उग्र हो गया. ऐसे में आंदोलन का समर्थन करने के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो भी पहुंचे थे. वहीं कुछ ही देर में स्थिति इतनी बिगड़ गई की आंदोलन शांत कराने के लिए रांची एसडीएम कुमार उत्कर्ष को मौके पर पहुँच कर स्थिति संभालनी पड़ी.
इस दौरान एसडीएम ने कहा की सरकार अभ्यर्थियों की मांगों के प्रति संवेदनशील है. पर अगर किसी ने भी नियमों का उलँघन या विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरा अवरोध पैदा करने की कोशिश की तो, प्रशासन उनपर कठोर कार्यवाई करने से पीछे नहीं हटेगी. बता दें कि JTET अभ्यर्थी आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा घेराव के लिए कुटे मैदान पहुंचे थे.
अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग है कि जेटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन और परीक्षा तिथि शीघ्र जारी की जाए ताकि बेरोजगार युवाओं को नौकरी का अवसर मिल सके. उनका कहना है कि वर्षों से परीक्षा नहीं हो रही है जिससे शिक्षण क्षेत्र में नियुक्तियों पर भी असर पड़ा है.
Recent Comments