टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 12वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में डाल दिए जायेंगे. मिली जानकारी के अनुसार किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक आ सकती है. बता दें कि ताजा जनाकारी के अनुसार भूलेखों के सत्यापन नहीं होने की वजह से इस योजना की 12वीं किस्त जारी होने में थोड़ी देरी हो रही है.

क्या है PMKSNY?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये दी जाती है. ये राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है. इसे किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में दो-दो हजार रुपये कर भेजी जाती है. पिछले साल किसानों को दूसरी किस्त पिछले साल 9 अगस्त को दी गयी थी लेकिन इस बार अबतक ऐसा नहीं हो पाया है. 

कैसे देखें सूची में अपना नाम

अगर आप 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं और लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें. फिर बेनेफिशियरी स्‍टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें. आपके सामने नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

ये भी देखें:

TNP EXECLUSIVE: विवादों में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, आइए जानते हैं क्या होता है प्रतिनिधि और कैसे होती है इसकी नियुक्ति

किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

पीएम किसान योजना की वेबसाइट से ई-केवाईसी को कराने लेकर समय सीमा के अपडेट को हटा लिया गया है. हालांकि, अब भी ई-केवाईसी कराना पूरी तरह से अनिवार्य है. अगर आप उन किसानों में शामिल हैं जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं की है तो वे पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं. अगर समय रहते आपने ई-केवाईसी नहीं कराया तो हो सकता है कि आपका नाम इस सूची से हट सकता है और इस योजना का लाभ फिर आपको नहीं मिलेगा.

योजना से जुड़ी कोई भी दिक्कतों के लिए यहां करें संपर्क

लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के बाद भी 12वीं किस्त को लेकर आपके मन में कुछ संशय या शिकायत है तो आप तो आप पीएम किसान योजना के ल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं.