टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुजरात के अहमदाबाद में आज से केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को केंद्र-राज्य विज्ञान कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, देश भर में एक मजबूत विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (एसटीआई) पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने के लिए, सहकारी संघवाद की भावना में और अपनी तरह का यह पहला सम्मेलन केंद्र-राज्य समन्वय और सहयोग तंत्र को मजबूत करेगा. दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 10-11 सितंबर को साइंस सिटी अहमदाबाद में किया जा रहा है.
सीएम हेमंत सोरेन इसलिए नहीं हुए शामिल
मगर, इस कार्यक्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल नहीं हुए. इसके पीछे की वजह राज्य का सियासी संकट बताया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन इसका जिम्मेवार बीजेपी को मानते हैं. भाजपा ने राज्यपाल से हेमंत सोरेन को एक विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने 2021 में राज्य खनन विभाग के द्वारा खुद के नाम पर खनन पट्टा आवंटित किया है. इस मामले पर चुनाव आयोग ने सुनवाई की. सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने अपना मन्तव्य राज्यपाल को सौंप दिया है. अब राज्यपाल के फैसले पर सभी की निगाह टिकी है. हेमंत सोरेन के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
प्रधानमंत्री ने कही ये बात
इस कार्यक्रम में देश के विकास में तेजी लाने में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने की ओर बढ़ रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र-राज्य विज्ञान कॉन्क्लेव हमारे सबका प्रयास के मंत्र का एक उदाहरण है. आज जब भारत चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने की ओर बढ़ रहा है, भारत के विज्ञान और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की भूमिका बहूत ज़रूरी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार विज्ञान आधारित विकास की अवधारणा के साथ काम कर रही है. कॉन्क्लेव के उद्घाटन के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद थे.
Recent Comments